भूला हुआ जवाब हू मे उसकी बेवफाई का जीन्दा सैलाब हू मे
तुझ से कैसे प्यार करू दिल ना कहे तो कैसे यार कहु
ये प्यार नहीं फर्ज है दिल नहीं तु एक कर्ज है
दोस्ती वाला शुकून नहीं थोड़ा सा प्यार वाला जुनून चाहिए
ख्वाब जब टूटते हैं तब बडते हुए कदम रुकते हैं
जीवन में कोई भी घटना इतनी बड़ी नहीं होती जो एक इंसान से उसकी खुशी छीन ले.!
जब उनकी जुदाई का इल्म होता है दुनिया का सबसे बड़ा प्यारा जूल्म होता है
आँखे जब खूद से दूर भागती है तो सोच लो आप की कोई हरकत किसी का दिल तोड़ती है
कहते हैं जब चुप होते हैं लब, तब भी सब सून लेता है रब
रिश्तो की कीमत नहीं एहमियत की जरूरत होती है
तु दिल के पास है तू सबसे खास है
सम्भलने की कोशिश की तब-तब ठोकर लगी, और जब पागलपंती में चलने लगे तो मंजिल मिल गई !
अगर हम सब कुछ देने की क्षमता रखते हैं, तो सब कुछ पाने के लिए भी समर्थ हैं
प्यार भी अनोखा है हमेशा मिलता धोखा है फिर भी लगता प्यारा है
समय खुद अमृत है एक बार तो इसका अनुसरण करो।
मुझे उम्मीद भी नहीं थी तुम्हारे लौटने की, पर तुम आ ही गए न !..... बेशर्मों की तरह %
जब दिल मे प्यार की आग लगती है तब दुनिया उसे गन्दा दाग कहती हैं
Sab ne kiya hay, tu kab karega bata - PROPOSE mujhe?
तुम सब खरीदने की हैसियत रखते हो लेकिन हर इंसान बिकने की नीयत नहीं रखता
इशक से बड़ी इस दुनिया में कोई नहीं होती है रिशक
नजरे शर्म से झुकती है जब मेरे यार की जलक दिखती है