Bhoolne ki baatein bhula do tum chalao yaad kar ke yaad karte hain ek doosre ko har pal - phir se.
वक्त ने सीखा दिया है देना जवाब बिगड़ती नजरों के लिए हू सेलाब
जब दर्द बनेगा तूफान तो समजना सफलता चढेगी परवान
यहा महसूस कोन करना चाहता है जनाब यहा मोहब्बत उसे कहते हैं जो बिस्तर पर सोती है बन कर शबाब
जीस से किया इशक बाँध के वफा का काला धागा उसने ही बेवफाई का निशाना मुझ पर दागा
जनाब किनारा मील जाए उसे इशक नहीं कहते पूरा होता तो लोग इशक में छिपे प्यार को अधूरा नहीं कहते
सबसे प्यारा साथ है याद का याद ही तो साथ है उनके जाने के बाद का
विश्वास रखो वो रिश्तों को भी समझेगा आपके प्यार की खुशबू में वो भी महकेगा
वक्त ने सीखा दिया है देना जवाब बिगड़ती नजरों के लिए हू सेलाब
कतार में खड़े हो कर मत बनो भीड़ का हिस्सा दर्द हसी में छिपाकर लीखो अपनी सफलता का कीस्सा
जिन्दगी कभी हसाती है कभी रुलाती है हर नयी किरण के साथ नया ख्वाब दिखाती है
मोहब्बत की किताब में सवाल बोहत है मेरे जहन में मचाते बवाल बोहत है
नींद की मेहरबानी है जो तूजे ख्वाबों में दिखाती है असल में रुलाने वाली ख्वाबों में खूब हसाती है
मोहब्बत नहीं कयामत है जनाब पराये ख्वाबों में करते हैं अपनी नींदो से बगावत
गिला तो कभी करते ही नहीं हम ये गिले - शिकवे ही करते हैं आँखे नम
सबसे बड़ी कमजोरी है हमारे असूल जिसकी सबने की है किमतवसूल
दिल के रिश्ते हम नहीं बनाते है बस दोस्ती को जान देकर भी निभाते हैं
हम तो बस लिखते है ये बात और है की लोग हमारे शब्दों पर दिल हारते हैं
हर किसी को है सूरत की कदर अच्छी शिरत वाले भटकते है दर - बदर
पसंद नहीं हमे किसी से जुड़ना इतेफाक के सहारे जज्बातों को बिखरना
बीन छुए मोहब्बत करने वाले कहा मिलते हैं आशिक इकरार से पहले सोच लेते हैं मिलने की तारीख