माॅ का आग्याकारी बेटा शादिके बाद "मम्माज बाॅय" कहलाता है और पत्नीकी बाते सुनने वाला "जोरुका गुलाम" कहलाता है| दोनो तरफसे सुननातो पडताही है|
शादिशुदा औरतें पतीको आग्याधारी रखनेमेंही धन्यता मानती है और पती कैसेभी उनसे छुटकारा पानेमें सफल हो जाते है|
अभी तो मिले हो कैसे छोड़ दूं, जो नया सा रिश्ता जुड़ा है दिल का अभी-अभी एक झटके में मैं कैसे तोड़ दूँ.!
छाव के हमेशा जूठे पाव होते हैं धूप का कड़वा ही सही लेकिन सच्चा रूप होता है
उस आईने के पीछे भी मैं ही हूँ, जिस आईने में तुम देख कर मेरे नाम का सिन्दूर लगाती हो....
देख रहा हूँ मैं इन फ़िज़ाओं में से तुम्हें, श्रृंगार कर के कभी ख़ुद को तनहा न समझना....
तुम पर टपकती बारिश की हर बूँद हूँ मैं....तनहा नहीं हो तुम, तुम्हारे पास ही हूँ मैं..!
यही आलम होता है आशिकी का निगाहें उन्हें तलाशती भी है और उनसे मिलने से डरती भी है
मेहंदी का रंग खिल जाता है जब तु ख्वाबो मे मिल जाता है
तु दिल की ख्वाहिश है हर पल ये दिल करता तेरी फरमाइश है
मैंने प्यार किया किसी को टूट कर पर सारे ख्वाब मेरे हो गए चूर-चूर, बस इतना ही तो है मेरे मोहब्बत का कुसुऱ...!
मेरे इन आँसुओ से ना जाने कैसा सम्बन्ध बना लिया है तुमने कि जब भी तुम्हें याद करता हूँ बस ये निकल जाते हैं.?
Mere pyaar k na sahi par meri nafrat ke hi layak ban jaao.
Jindagi Bhar Ka na sahi par jab tak mera sath dia tab tak ki yaddon ke sahare jee lungi.
Main shayad meethi baate Karke manana nhi janta par iska matlab ye Nahi ki main tumhe naraj Dekh sakta Hu.
Ishq bhot khubsurat ehsaas hai par fir bhi pta nahi kyu pura duniya isi ke khilaaf hai.
मिट गया मेरा सारा शिकवा और गिला, शुक्र है रब का की मुझे तूँ जिन्दगी बन के मिला.!
मेरे टूटे दिल की आरजू तूँ है, क्या करूँ दम भी नहीं निकलता क्योंकि जिन्दगी तूँ है.!
हाँ, मैं बेवफ़ा हूँ अगर मेरा दिल तेरे दिल से एक बार भी अधिक धड़कता हो तो.!
शराब पीने वाले सम्भल जायें शायद, पर जाम तेरी नजरों से पीने वाला उम्र भर सम्भलता नहीं है.!
मौत मुझको कबूल है लेकिन तुझे भुलाना मंजूर नहीं है.!