Friendship Status In Hindi For Whatsapp

nan

लाइफ में अक्सर वो दोस्त साले जो सबसे अधिक कमीने थे, दूर होने पर याद भी सबसे ज्यादा उन्हीं की आती है.!
माना थोड़ा कमीना था पर था तो दोस्त ही न.!
उँजाले में मिल ही जायेगा कोई न कोई साथ देने वाला, पर अन्धेरे में जो चल सके ऐसा साथी चाहिए.!
शायद तुम्हारे हाथ मेरी तरफ दोस्ती के लिए बढ़े थे....पर मैं ही उन्हें मदद के लिए समझ बैठा।
वादा करो कि तुम हमेशा दोगी मेरा साथ !
मेरे जख़्म की दवा, बस तुम लोगों की दुआ है यारों !
Meri khushi me udasi jo pehchan le whi hai mera sacha dost.
Dosti baato se nahi irado se nibhai jati hai.
जब अपने विचार सही और स्पष्ट रखो गे तो दोस्त भी आप को सही ही मिलेंगे।
दर्द तब नहीं होता जब एक लड़की बेवफा हो, दर्द तो तब होता है जब एक लड़की के लिए दोस्त दोस्ती छोड़ देते हैं।
ये वादा है मेरा तुझे गिरने से पहले सम्भाल लूंगा।
मेरी आशा मेरा अरमान मेरी है तुझसे ही पहचान, मेरी ताकत और मेरी जान अब तो तुम ही हो।
दोस्त मेरी जिन्दगी के वो नजरिया हैं - जिनसे मैं इस हसीन दुनियाँ को देख पाता हूँ।
यारों की यारी, सब रिश्तों पर भारी..!
जब साथ कमीने दोस्त हों, तो कमिनापंती तो हो ही जाती है !
एक वादे पर मर मिटना मेरा वसूल है, मैं कुछ भी नहीं दोस्ती ही मेरी मूल है।
आप ही दोस्तों मेरी ताकत हो मेरा जुनून हो, ये शरीर भले ही मेरा है पर आप मेरा खून हो।
मोहब्बत कमजोरी हो सकती है पर दोस्ती नहीं।
खुशनसीब हूं मैं जो आप जैसे दोस्त मिले , कीचड़ सा था मैं सुकर है आप मुझमें खिले।
हर दोस्त कीमती है दोस्तो में ही मेरी दुनिया सिमटी है
हर एक दोस्त कमीना होता है ये तब भी साथ देता है जब विरोध मे जमाना होता है