Mera dil jal raha hai teri yaad me, aake ise is jalan se mukt kar de.
खुले हुए पंखोसे आसमानकी उडान भरना तो कोई पंछीओंसे सिखे|
मेरी जिंदगीमें आके चार चाॅंद लगाके कहीं खो न जाना जिंदगीको अंधेरा बनाके|
Har darr ko pichhe chor ayi tere pyar ki khatir.Ek tujhe khone ka darr pichha nahi chhorti, Keya karu batao!
डर लगता है अब मोहब्बत के नाम से, दुनिया लूट जाती है इस बेवफाई के इनाम से
शोक है उनका दिलो से खेलना, पता नहीं कहा से सीखा है हर दिन नए चेहरे को महबूब बोलना
Respect can not only be seen in 'aap' it can also be expressed while using 'tu'
मंजूर है जीवनभर रोना लेकिन जिन्दगी को तुम्हारे साथ ही है बिताना
Uski hoke bhi wo khwaab mere hi sajati hogi.
हर रोज यहा लोगों को प्यार होता है कोई नहीं सच्चा यार होता है
दिल वहम मत पाल, इशक मोहब्बत है दिल दुखाने का जाल
दामन मे तेरा प्यार से जिन्दगी को मिलती बहार है
फिर किसी से मोहब्बत हो रही है किसी को पाने के लिए दिल इबादत कर रहा है
Man to kab se kar raha tha tujhe Jaam Ke gali dun. Aaj tu ne mauka dila diya mujhe gaali deke.Shukriya tera.
Neki kar aur dariya mein daal. Us dariya ke pani se ek din tere saare paap dhool jayenge. Yakeen kar mera.
दूर तुमसे होकर रहूँ मंजूर नहीं मुझे, ये जहां मैं तेरे लिए छोड़ आया.!
रीत बदली मीत बदले, पर बदल न सके हम प्रीत....?
जब से तुम्हारे दुःख में मैं भी हूँ भीगा दुःख था हमारा क्या, क्या हो गया है.!
आँसुओं की लिखी गीत हो तुम, अधूरी रही जो वो प्रीत हो तुम.!
मुस्कुराती ख़ुशियाँ मैं जिसमे देखता था.... कहाँ है वो अब रंगीन आईना.!
एक बूंद में ही समाहित है ये समंदर , प्यार भी कुछ ऐसा ही है।