काश खुश होने की भी कोई गोली मिलती, पर यहाँ तो शराब मिलती है साला पीलो तो गम क्या था पता नहीं..!
बहक गया था मैं...... थोड़ा वक्त लग गया सम्भलने में.!
कुछ फैसले जल्दी लेने ही पड़ते है, नहीं तो काफी देर हो जाती है।
तुम बीन जाऊॅं कहाॅं खाली है सारा जहाॅं|
निरोगी जिवन यह सिर्फ भगवानकी कृपा नही तो अपना खुदका भी बहोत बडा हिस्सा रखता है|
दुनियाका हर व्यक्ति अलग अलग चेहरा और मुखवटा लेके जिंदगी जीता है|
उल्टा चोर कोतवालको डाटे, दो नंबरकी कमाई लोगोंमें बाटे|
ख्वाबों पे भी अब उनका हक है जिनकी एक नजर से हम गए बहक है
बोले कहा कोई समझता है इसलिए दुनिया के सामने हसता हुआ दिल रोता है
सर बच्चों से- क्लास में FAN लगवा दूं या AC, एक बच्चा बड़े उत्सुकता से बोला - सर AC, क्योंकि हसीना को पसीना हो रहा है....गर्मी बहुत है.!
हर दिन मेरा दिल टूट रहा है, कभी अपनों से तो कभी सपनों से मेरा नाता हमेशा के लिए छूट रहा है।
कुछ करने के लिए यह मत सोचो आज नहीं कल , यह वही कल है जिसका तुम इंतजार कर रहे थे !
मेरी भी पहचान थी जमाने में, पर लोग जुट गए उसे मिटाने में.!
तमन्नाएं तो बहुत हैं,.. समझ मे नहीं आता किसे अपनाऊं और किसे छोड़ दूं।
उस ऊँचाई पर जाना है मुझे जहाँ से सपने हकीक़त में बदलते दिखते हैं।
तुम्हें अंदाजा भी नहीं है मेरे दर्द का, फिर भी मरहम लगाने की बात करते हो.!
मैं गलत नहीं था अगर तुम महसूस करना चाहते हो तो एक दिन मेरी परिस्थिति में जी कर देखो।
तुममे और मुझमे बस इतना ही अन्तर है कि तुम उस दिन को भूल गए, और मैं उस दिन से सीखता गया.!
आज भी दिल को दर्द से भर देता है वो दिन, अकेले भीड़ में ठोकरें खाता तनहा चल रहा था जिस वक्त.!
जिसे मैं प्यार करता था भीड़ में से ही मिली थी मुझे ....और भीड़ में ही चली गयी.!
उसी पे आता है प्यार इतना प्यारा है मेरा यार